Short Hindi Stories With Moral Values– दोस्तों इस पोस्ट मै हम आपको एक Short Hindi Stories With Moral Values देगे क्योकिहमारी ज़िन्दगी की कई परेशानियों का हल हमें कई बार दादी नानी के द्वारा सुनाई गयी बचपन की कहानियों में मिल जाता है| बस उन्हें थोडा समझने की देर है इसलिए परिवार मै दादा दादी नाना नानी और बड़े बुजुर्ग हमें बचपन में कहानियां सुनाया करते थे| इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी जादूगर की गद्दी किसे मिले ? Short Hindi Stories With Moral Values जो हमे बहुत कुछ सिखाती है |
जादूगर की गद्दी किसे मिले ? | Short Hindi Stories With Moral Values
बहुत पुरानी बात है की एक जादूगर था जिनके पास बहुत अधिक शक्तिया थी|
वह उन जादू की शक्तियों को प्रयोग अच्छे कामो और लोगो की भले के लिए किया
करता था ,पर वह जादूगर अब बहुत अधिक बुढा हो चूका था और उसे पता था की
अब उसका अंतिम समय नजदीक आ गया है | वह जादूगर इस बात से बहुत चिंतित
रहता था की उसकी म्रत्यु के बाद उसकी जादुई शक्ति और उसकी गद्दी को कोन संभालेगा |
उस जादूगर के पास एक जादुई क्रिस्टल था |जो उसके सारे सवालो के जवाब हमेशा सही
सही देता था वह जादूगर सोचता है क्यों ना मै आज भी अपने जादुई क्रिस्टल से पुछु की मेरी
इस शक्तियों और गद्दी के लिए सही व्यक्ति कोन होगा
जादूगर की गद्दी किसे मिले ? | Short Hindi Stories With Moral Values
वह जादूगर अपने जादुई क्रिस्टल से यह बात पूछता है उसका जादुई क्रिस्टल 3 भाइयो की शकल
दिखाता है वह तीनो भी जादूगर थे सबसे बड़े भाई का नाम था वायु – वायु की खूबी यह थी की वह
वायु मै उड़ सकता था किसी भी वस्तु को वायु मै उड़ा सकता था ,
दुसरे भाई का नाम था अग्नि – जो किसी भी वस्तु को जला सकता था पर अग्नि पर आग का कोई
भी असर नहीं होता था
तीसरे भाई का जल – जल की खूबी यह थी की वह पानी पर चल सकता था और कही भी बारिश
करवा सकता था |
जादूगर की गद्दी किसे मिले ? Short Hindi Stories With Moral Values
वह बुढा जादूगर तीनो भाइयो की खुबिया उस क्रिस्टल मै देख कर बहुत खुश हुआ और वह
अपनी जादुई शक्ति से उन तीनो के पास पहुच गया| बूढ़े जादूगर ने अपनी पूरी बात उन तीनो
भाइयो के सामने रखी और उनसे कहा तुम मै से जो ज्यदा शक्ति शाली होगा उसे मेरी शक्तिया
और गद्दी मिल जाएगी ,
पहले अग्नि ने कहा मै ज्यदा शक्ति शाली हु फिर जल ने कहा नहीं मै तुमसे भी ज्यादा शक्तिशाली
हु और इसी तरह वायु ने कहा मै हवा मै उड सकता हु मै ज्यदा शक्ति शाली हु ….
बुढा जादूगर सोच मै पड़ गया की आखिर इन तीनो मै सबसे ज्यदा बलवान कोन है ?
बूढ़े जादूगर ने कहा मै तुम तीनो की परीक्षा लूँगा जो उस परीक्षा मै सफल होगा वह ही बनेगा
मेरी गद्दी का मालिक इतना कहकर बूढ़े जादूगर ने कहा तुम सबको मेरे साथ जंगल मै चलना
होगा वही तुम्हारी परीक्षा होगी तीनो भाई बूढ़े जादूगर के पीछे चलने लगे
काफी दूर जाने के बाद बूढ़े जादूगर के सामने अचानक एक शेर आ गया वह शेर बूढ़े जादूगर
पर झपटा मारने ही वाला था की अग्नि ने अपनी शक्तियों से उसे वही जला डाला | यह देख जादूगर
ने अग्नि के इस कार्य की तारीफ की और वह सब फिर से आगे बढ़ने लगे
जादूगर की गद्दी किसे मिले ? Short Hindi Stories With Moral Values
थोड़ी दूर चलने के बाद उनके सामने एक दल दली जगह आ गयी सब वही रुक गए पर वायु
आगे आया और अपनी शक्ति से कुछ पथरो को उठाया उन्हें हवा मै जोड़ कर उस दलदली जगह
के ऊपर रख दिया और वहा एक छोटे से सेतु का निर्माण कर दिया और सब ने उस सेतु के ऊपर
से चल कर उस जगह को पार कर लिया |
वायु की यह शक्ति देख बूढ़े जादूगर ने उसके इस कार्य की तारीफ की | थोडा और आगे बढ़ने पर
सबने देखा की जंगली जानवर इधर उधर भाग रहे है जब पास पहुचे तो पता चला वहा जंगल के
एक हिस्से मै आग लगी हुई है | यह देख जल ने तुरंत उस जगह पर बारिश करवा दी जिससे आग
बुझ गयी यह देख बूढ़े जादूगर ने जल के इस कार्य की प्रशंसा की |पर जादूगर अभी भी परेशान था
उसे यह समज नहीं आ रहा था की इन तीनो मै सबसे बेहतर कोन है |
जादूगर ने तीनो भाइयो से कहा मुझे थोड़ी देर विश्राम करना है मै नदी किनारे उस पेड़ के नीचे बेठा
हु आप सब भी विश्राम कर लो |
जादूगर की गद्दी किसे मिले ? Short Hindi Stories With Moral Values
बुढा जादूगर नदी के पास पेड़ के नीचे बेठ गया और यही सोचने लगा की इन तीनो भाइयो मै
ज्यदा बेहतर कोन है
इतने मै एक पक्षी जादूगर के पास उड़ते उड़ते आ गया और उस पेड़ पर बेठ गया जब जादूगर
का ध्यान पक्षी से हटा तो उसने देखा एक साप उसके पास से रेंगता हुआ जा रहा है ,साप के
वहा से गुजर जाने के बाद बूढ़े जादूगर की नजर नदी मै खेल रही मछली पर पड़ी और वह कुछ
देर उसे देखता रहा |
तब जादूगर ने कहा अब मै सब समझ गया हु ना तो यह साप हवा मै उड़ सकता है ना ये मछली
जमीन पर रेंग कर चल सकती है और ना यह पक्षी पानी मै उड़ सकता है | इन तीनो मै अलग अलग
गुण है , और तीनो ही अपनी जगह पर शक्तिशाली है |
बूढ़े जादूगर ने उन तीनो भाइयो को अपने पास बुलाया और उन तीनो से कहा की मेरी सारी शक्ति
और मेरी गद्दी के मालिक तुम तीनो ही होगे क्योकि अगर मै तुम्हारी तुलना एक दुसरे से करूँगा तो
सब के अन्दर कुछ न कुछ कमी दिखाई देगी परन्तु अगर तुम तीनो एक साथ हो तो तुम्हारे अन्दर
कोई कमी दिखाई नहीं देगी |
Story Moral –
दोस्तों Short Hindi Stories With Moral Values जादूगर की गद्दी किसे मिले ? इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है की हमे कभी भी किसी दो वयक्तियो के बीच तुलना नहीं करनी चाइये क्योकि हर व्यक्ति के गुण और खुबिया अलग अलग हो सकती है , उनके विचार और कार्य भी अलग अलग हो सकते है
दोस्तों आपको हमारी यह कहानी जादूगर की गद्दी किसे मिले ? Short Hindi Stories With Moral Values कैसी लगी हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और हमारा फेसबुक पेज जरुर Like करें|